WhatsApp Backup kaise le - WhatsApp चैट को फिर से वापस कैसे लाये
WhatsApp का इस्तेमाल लोग फोटो वीडियो भेजने, ऑडियो कॉल वीडियो कॉल करने के लिए और सबसे जियादा चैट करने के लिए इस्तेमाल करता है। ऐसे में गारा आपका फ़ोन कुछ हो जाता है या बंद पड़ जाता है तो आपका सारा का सारा चैट उस फ़ोन के सांथ उड़ जाता है लेकिन अगर आप उस WhatsApp की चैट को backup करके रख लेंगे तो आप किसी भी मोबाइल में सरे के सरे WhatsApp चैट को वापस ला सकते हो।
WhatsApp backup लेने के फायदे
WhatsApp बैकअप लेने ले बहुत सरे फायदे होते हैं जैसे
Restore All Media -
आप अपनी पुरानी Chats को भी वापस पा सकते है और Photos, Videos को भी फिर से प्राप्त कर सकते है।
Save Messages -
Message के बैकअप को गूगल ड्राइव पर सेव रखने से अगर आपका फोन रिसेट भी हो जाता है या सॉफ्टवेयर डिलीट हो जाये तो आपके Messages Save रहते है और आपको WhatsApp Backup Messages वापस मिल जाते है।
Retrieve All Format Data -
इससे आप आपका फॉर्मेट हुआ डाटा भी फिर से प्राप्त कर सकते है।
WhatsApp Backup kaise le:-
WhatsApp Backup लेने के लिए आपको जरुरत है एक gmail अकाउंट जिसका पासवर्ड आपको ठीक से पता हो।
1. WhatsApp Backup लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने WhatsApp को खलना होगा।
2. उसके बाद आपको 3 डॉट में क्लिक करना होगा
3. उसके बाद आपको सेटिंग में क्लिक करना होगा।
4. सेटिंग में क्लिक करने के बाद आपको चैट वला ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
5. उसके बाद आपको chat backup वाला ऑप्शन में क्लिक करना होगा
6. उसके बाद आपको backup to google drive में क्लिक करके 24 घंटे कर देना है।
7. उसके बाद आपको google account में क्लिक करके gmail को सेलेक्ट करना है। जिसमे आप बैकअप लेना चाहते हो
8. अगर आप वीडियो का भी बैकअप लेना चाहते हो include video को on कर देना है।
9. अंत में आपको backup वाला बटन में क्लिक कर देना है
तो दोस्तों आपने देखा की किस तरह से WhatsApp Backup ले सकते हो अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तो आपने दोस्तों के संत शेयर जरूर करे।
अगर आपको WhatsApp स्टेटस को सेव कैसे किया जाता है जानना है तो आप मेरा ये वला पोस्ट पढ़ सकते हो।
0 Comments