एक फ़ोन में दो Whatsapp कैसे चलाये।
दोस्तों क्या आप पाने एक फ़ोन में दो Whatsapp चलना चाहते हो। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप 2 नहीं बल्कि 4 Whatsapp चला सकते हो।
आज के समय में सभी लोग Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अधिकतम लोगो के पास 2 मोबाइल नंबर होता है और उसके पास एक Whatsapp होता है। जिसमे उसको काफी परेशानी होता है। तो दोस्तों परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्युकी आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ की किस तरह से आप एक फ़ोन में दो Whatsapp चला सकते हो।
Whatsapp अब हमारी जरुरत बन गयी है Whatsapp से हम अपने दोस्तों रिस्तेदारो से बाद कर सकते हैं फोटो वीडियो फाइल कुछ भी भेज सकते हैं।
एक फ़ोन में दो Whatsapp कैसे चलाये :-
एक मोबाइल में दो Whatsapp चलाने के लिए आपको अपने फ़ोन में दो Whatsapp इनस्टॉल करना होगा। Whatsapp का दो ऑफिसियल वर्शन है Whatsapp और एक BUSNESS Whatsapp इन दो Whatsapp को आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है।
एक फ़ोन में दो Whatsapp कैसे चलाये
- सबसे पहले आपको GOOGLE PLAY STORE को खलना है।
- उसके बाद आपको Busness Whatsapp सर्च करना है।
- उसके बाद आपको Busness Whatsapp को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
- उसके बाद आपको Busness Whatsappको खोलना होगा।
- उसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना है।
- उसके बाद आपके फ़ोन में otp आएगा उसे दर्ज करना है।
- उसके बाद आपके फ़ोन में दो Whatsapp चालू हो जायेगा।
एक फ़ोन में दो Whatsapp कैसे चलाये parallel space app की मदद से
- सबसे पहले आपको parallel space app को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा
- उसके बाद आपको parallel space app को खोलना होगा।
- उसके बाद आपको Whatsapp को दो कर देना है।
- उसके बाद आपको Whatsappको खोलना होगा।
- उसके बाद आपको अपना फ़ोन नंबर दर्ज करना है।
- उसके बाद आपके फ़ोन में otp आएगा उसे दर्ज करना है।
- उसके बाद आपके फ़ोन में दो Whatsapp चालू हो जायेगा।
0 Comments